माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय जी के कुशल नेतृत्व में क्रेडा द्वारा इस क्षेत्र में विभिन्न योजनाओं सोलर हाई मास्ट, जल जीवन मिशन अंतर्गत सोलर ड्यूल पंप तथा सौर सुजला योजना अंतर्गत सोलर सिंचाई पंप के लगभग 500 से अधिक संयंत्र प्रस्तावित किए गए हैं। इनमें से जिला-सुकमा के सूदूर वनांचल व नक्सल प्रभावित ग्राम पूवर्ती, सालातोंग, सिलगेर में प्रकाश व्यवस्था हेतु सौर हाई मास्ट स्थापना इसी प्रकार दंतेवाड़ा जिले के कामालूर, बासनपुर, धुरली, गामावाड़ा एवं झिरका के 10 विभिन्न स्थलों पर सोलर हाई मास्ट स्थापना कार्य पूर्ण कर प्रकाश व्यवस्था की जा सुदृढ़ की गई है। इसी क्रम में जिला-नारायणपुर के ग्राम मसपुर, मेटानार, कस्तुरमेटा, ईरकभट्ठी, कानागांव एवं हिकपाड़ तथा जिला कांकेर के प्रभावित क्षेत्रों के ग्राम-हेतड़कसा, मराम (गुंडूल), पानीडोबेर, चिलपारास एवं जुगड़ा में प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने हेतु सोलर हाई मास्ट संयंत्र का स्थापना कार्य प्रगति पर है।
योजना के तहत् ग्रामीणों को सतत् पेयजल की सुविधा मुहैया कराये जाने के भी लक्ष्य निर्धारित हैं। बस्तर संभाग के जिला-कांकेर हेतु लक्ष्यों को शतप्रतिशत पूर्ण किया जा चुका है। साथ ही जिला-नारायणपुर के ग्राम-ईरकभट्टी, कस्तूरमेंटा, हिकपाड़ जिला-बीजापुर के ग्राम-पालनार, सावनार, चुटवाही में ग्रामीणों को पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराई जा चुकी है। जिला-सुकमा के अतिसंवेदनशील नक्सल प्रभावित ग्राम-पुवर्ती, टेकलगुड़ियम तथा सिलगेर के समीपवर्ती ग्रामों में भी इस योजना के स्थापना कार्य लगातार प्रगति पर है।
माननीय मुख्यमंत्री की इस महत्वाकांक्षी के तहत् बस्तर संभाग में कुल 203 सौर सिंचाई पंपों का स्थापना कार्य प्रस्तावित है। जिन में से कुल 14 हितग्राहियों को सोलर पंपों प्रदाय कर योजना से लाभान्वित किया जा चुका है। शेष हितग्राहियों को सौर सुजला योजना के आगामी चरण में पंप प्रदाय किये जाने का लक्ष्य रखा गया है।