मुंगेली/ नगर के प्रतिष्ठित बड़ा बाजार निवासी श्री रमेश तंबोली जी (लाला) का आज का आकस्मिक निधन हो गया। जिनका अंतिम संस्कार कल 10-10-2023 दिन मंगलवार को सुबह 9:00बजे उनके निवास स्थान से निकलकर स्थानीय मारवाड़ी मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार किया जाएगा। वह रजनीश, राजशेखर, और राजहंस(राजा) तंबोली के पिता थे।