बिल्हा/ आम आदमी पार्टी का रेलवे ओवरब्रिज, चकरभाठा में सालों से लाईट बंद रहने पर CMO बोदरी को ज्ञापन देने गए थे परन्तु उनकी अनुपस्थिति में नगर पंचायत अध्यक्ष . परदेशी ध्रुववंशी को ज्ञापन दिया गया l
मामला ऐसा है कि नगर पंचायत बोदरी के अंतर्गत आने वाले हवाईअड्डा मार्ग में स्थित रेलवे ओवरब्रिज में लगी स्ट्रीट लाईट सालों से बंद पड़ी है और पास में शराबभट्ठी होने के कारण यहाँ पर असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है तथा रात में आवारा पशुओं के बैठने से स्थिति और भी खराब हो जाती है तथा अँधेरा होने के कारण दुर्घटना होने का भय बना रहता है l
पूर्व में भी दो बार 23/11/2021 और 23/11/2022 को इसके सम्बन्ध में शिकायत की जा चुकी है, कोई सुनवाई नहीं होने पर फिर से ज्ञापन देने आम आदमी पार्टी प्रदेश कोषाध्यक्ष सरदार जसबीर सिंग और साथियों के साथ स्थानीय निवासियों ने CMO बोदरी को ज्ञापन देने गए थे उनकी अनुपस्थिति में नगर पंचायत अध्यक्ष परदेशी ध्रुववंशी को ज्ञापन दिया गया l न. पं. अध्यक्ष ने सकारात्मक रवैया अपनाते हुए कान्फ्रेंस हॉल में बैठाकर समस्याएँ सुनी और बताया कि यह रोड PWD का है और उन्होंने अभी तक हैण्डओवर नहीं किया है l उनके भी हाथ बंधे हैं उन्होंने बताया कि DMF फंड में भी एक साल पहले इसकी मांग कर चुके हैं l ज्ञात हो कि कल ही आम आदमी पार्टी के कार्यकताओं के साथ सरदार जसबीर सिंग ने पथरिया नगर पंचायत का दौरा किया था, जहाँ के अध्यक्ष महोदय ने ऊँगली दिखाते हुए कार्यालय से बाहर निकलने को कहा था और “यहाँ आपकी नेतागिरी नहीं चलेगी” – ऐसा रवैया अपनाया था और दूसरी तरफ नगर पंचायत अध्यक्ष बोदरी का व्यवहार काफी सकारात्मक रहा l
इस कार्यक्रम में आम आदमी पार्टी प्रदेश कोषाध्यक्ष सरदार जसबीर सिंग, जिला उपाध्यक्ष (महिला) गीता देवी, ब्लॉक अध्यक्ष रवि यादव, खगेश केंवट, मनोज जांगडे, संजय गढ़ेवाल, मनप्रीत कौर, कदीर शेख, राजेन्द्र नवरंगे, चन्द्र प्रकाश टंडन, सुखी राम केंवट, साथी केंवट, चन्द्र प्रकाश कौशिक, सुधीर कौशिक, लव कुमार एवं अन्य कार्यकर्त्ता गण के साथ बोदरी निवासी भी उपस्थित रहे l