Breaking Posts

6/trending/recent
Type Here to Get Search Results !

400 X 600

400 X 600
.

प्रधानमंत्री कोटा-बीना रेल मार्ग के दोहरीकरण का करेंगे लोकार्पण


भोपाल। प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी 12 अगस्त को मध्यप्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं। प्रधानमंत्री 12 अगस्त को सागर के बड़कुमा में संत रविदास के भव्य मंदिन व विशाल स्मारक का भूमिपूजन करेंगे। सौ करोड़ की लागत से बनने वाले मंदिर और स्मारक के भूमिपूजन के बाद प्रधानमंत्री विशाल सभा को भी संबोधित करेंगे। प्रदेश में संत रविदास को लेकर पांच समरसता यात्राएं प्रदेश के अलग-अलग जिलों में निकाली जा रही हैं। सभी पांचों यात्राएं 11 अगस्त को सागर पहुंच जाएंगी। 12 अगस्त को मंदिर के भूमिपूजन समारोह में यह समरसता यात्राओं का समापन होगा। वहीं प्रधानमंत्री 50 हजार करोड़ के बीना रिफायनरी पेट्रोकेमिकल विस्तारीकरण परियोजनाओं का भूमि-पूजन करेंगे। इसके साथ ही कोटा-बीना रेल मार्ग के दोहरीकरण का लोकापर्ण भी प्रधानमंत्री मोदी द्वारा किया जाएगा।

बड़ी सौगात देंगे प्रधानमंत्री

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रदेश और बुंदेलखंड को एक बड़ी सौगात के रूप में बीना रिफायनरी पेट्रोकेमिकल की विस्तारीकरण परियोजनाओं का भूमि-पूजन करेंगे। बीपीसीएल की रिफायनरी वर्ष 2011 से प्रदेश में कार्यरत है, अब इसका विस्तारीकरण कर पेट्रोकेमिकल का निर्माण भी किया जाएगा। बीपीसीएल इस परियोजना पर लगभग 50 हजार करोड़ रुपए खर्च करेगी। राज्य शासन द्वारा बीपीसीएल को टैक्स में छूट और सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं।

मोरी-कोरी-विदिशा-हिनौतिया ‘फोर लेन’ का होगा भूमि-पूजन

मुख्यमंत्री चौहान ने बताया कि प्रधानमंत्री लगभग एक हजार करोड़ की लागत के 47 किलोमीटर के मोरी-कोरी-विदिशा-हिनौतिया पैकेज-1 ‘फोर लेन’ तथा हिनौतिया-मेलुआ पैकेज-2 ‘टू लेन, सड़कों का भूमि-पूजन भी करेंगे। इससे मध्य भारत में बेहतर सम्पर्क के साथ-साथ पर्यटक हमारी विश्व धरोहर सांची के बुद्ध स्तूप, अशोक स्तंभ और उदयगिरि की चट्टानों पर बनाए गए गुफा मंदिरों तक आसानी से पहुंच सकेंगे। मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री कोटा-बीना रेल मार्ग के दोहरीकरण का लोकार्पण भी करेंगे। इस पर 2 हजार 476 करोड़ की लागत आएगी।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.