Breaking Posts

6/trending/recent
Type Here to Get Search Results !

400 X 600

400 X 600
.

चिटफंड कंपनी बी.एन.गोल्ड के दो डायरेक्टरों को मुंगेली पुलिस ने किया गिरफ्तार

 


 




मुंगेली/सरगांव // थाना सरगांव अंतर्गत बी.एन.गोल्ड कम्पनी के डायरेक्टरों के द्वारा प्रार्थिया हैप सिब्बा मसीह को पांच वर्ष में रकम दूगना करने का झांसा देकर 38 हजार रूपये नकद एवं 2081 निवेशकों से कुल 55322722/- रूपये की धोखाधड़ी करने पर थाना सरगांव में चिटफंड कंपनी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 262/16 धारा 420, 34 भादवि 3,4,5,6 चिटफंड अधिनियम व निवेशक अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज है। बी.एन.गोल्ड चिटफंड कंपनी के दो आरोपी डायरेक्टर 01. बलजीत सिंह एवं 02 संदीप सौंध को माननीय सीजेएम न्यायालय मुंगेली से प्रोडक्शन वारंट जारी कराकर गिरफ्तार कर माननीय न्‍यायालय पेश किया गया। वर्तमान तक बी.एन.गोल्ड कंपनी के कुल 09 डायरेक्टरों की गिरफ्तारी की जा चुकी है। 

         प्रकरण की विवेचना एवं आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद डनसेना, सउनि शत्रुहन खुंटे, प्रधान आरक्षक बालीराम ध्रुव, आरक्षक जयप्रकाश दुबे, उमेश सोनवानी, संजय यादव, मंगल खाण्डे की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.