मुंगेली/ सावन के पवित्र महीने में भोलेनाथ के भक्त कई तरह से भक्ति करते नजर आते है. ऐसे ही भक्त जल लेने के लिये 150 किलो मीटर दूर अमरकंटक साइकिल पर निकले.बोल बम का उद् घोष करते हुए ये भक्त अपनी यात्रा कर रहे है.सावन के महीने में अमरकंटक के पवित्र नर्मदाकुण्ड से जल लेने 15 से 20 शिवभक्त निकले।
आपको बतादें कि श्रावण मास का सातवां सावन सोमवार को अमरकंटक जाने के लिए शिवभक्तों का समूह सायकल से प्रस्थान निकले। सोमवार को समस्त नवयुवक बोलबम सारथी पारा 15 से 20 लोगो का समूह करीब एक सप्ताह का टूर बनाकर सायकल पर सवार होकर शिव भक्त भगवारंग धारणकर चारों ओर बोल बम का जयकारा लगाते हुए दैजा-बीजा गोबरीपाट होते हुए अमरकंटक के लिए रवाना हुए।
समस्त नवयुवक बोलबम सारथी पारा तीन दिन में शिवभक्त अमरकंटक पहुंचने के पश्चात मां नर्मदा का जल लेकर मां नर्मदा जी के दर्शन करते हुए भगवान शिव का अभिषेक करेंगे। तथा अधिकतर भक्त मां नर्मदा का जल लेकर जलेश्वर शिव धाम रवाना होंगे और पवित्र नर्मदा जल से शिवजी का अभिषेक पूजन करेंगे।
तत्पश्चात नवयुवक बोलबम सारथी पारा शुक्रवार को मुंगेली के लिए अमरकंटक से कांवरिया में जल लेकर अपने यथास्थान के लिए प्रस्थान करेंगे। जो कि गोबरीपाट से बेलपान होते हुए मुंगेली पहुंचकर सोमवार को मल्हापारा में स्थित शिव मंदिर में जलाभिषेक करेंगे।