मुंगेली / आस्था समिति द्वारा नेहरू युवा केंद्र के सहयोग से कल डा. ज्वाला प्रसाद मिश्र विज्ञान महाविद्यालय मुंगेली में युवा संवाद एवं मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया हैं। कार्यक्रम के बारे में आस्था समिति के अध्यक्ष दौलतराम कश्यप ने बताया कि इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राहुल देव कलेक्टर, विशिष्ट अतिथि मंयक सोनी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, प्रवीण तिवारी डिप्टी कलेक्टर, श्रीमती साधना सिंह उप पुलिस अधीक्षक होंगे। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता एस. के. तिवारी प्राचार्य, ए. के. पूरले जिला संगठक राष्ट्रीय सेवा योजना, अंजु बाला शुक्ला जिला बाल संरक्षण अधिकारी होंगे । युवा संवाद का विषय पंचप्रण मे से नागरिक कर्तव्य, एकता एकजुटता, मतदाता जागरूकता विषय पर होगा, कार्यक्रम का उद्देश्य देश की एकता, अखंडता को बनाए रखना एवं आपसी भाईचारा कायम रखते हुए, युवाओं को नागरिक कर्तव्य का पालन करना हैं, साथ ही साथ युवाओं के व्यक्ति विकास करना, जिससे जिला गांव एवं देश विकास करें, इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के विद्यार्थियों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में उपस्थित रख सहभागिता निभाने कहा गया ।
400 X 600
.