मुंगेली/कस्टम मिलिंग का चांवल जमा करने में लापरवाही बरतने पर तीन राइस मिलों में छापा मार कार्रवाई कि गई।
खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 में राईस मिलों द्वारा धान उठाव करने के पश्चात समय पर भारतीय खाद्य निगम में चांवल जमा नही करने के कारण कलेक्टर द्वारा गहरी नाराजगी जाहिर करते हुए खाद्य अधिकारी देवेंद्र बग्गा को निर्देशित किया गया कि भारतीय खाद्य निगम में चांवल जमा करने में लापरवाही करने वाले राईस मिलों के विरुद्ध नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करें। आज दिनांक 18/04/2023को खाद्य अधिकारी देवेंद्र बग्गा एवं सहायक खाद्य अधिकारी श्रीमति ज्योति मिश्रा,खाद्य निरीक्षक श्रीमति शिखा झा द्वारा राईस मिलों में दबिश दी गई। हांजी राईस मिल में छापा मारा गया जहां शासन को 16192 क्विंटल चांवल देना शेष है मिल में स्थित धान एवं चांवल का भौतिक सत्यापन किया गया अधिक मात्रा में धान मिलने के कारण सहायक खाद्य अधिकारी श्रीमति ज्योति मिश्रा के द्वारा 235क्विंटल धान मिल की संचालिका आफ्रिव बानों से जप्त किया गया।
इसी क्रम में उपलेटा ट्रेडर्स राईस मिल में भारतीय खाद्य निगम में चांवल नही देने के कारण खाद्य निरीक्षक श्रीमति शिखा झा द्वारा छापा मारा गया जहां मिल परिसर में 20 हजार क्विंटल हापड़ में,780 क्विंटल चांवल में 4300 क्विंटल एवं धान ढेर में 1100 क्विंटल पाया गया।
राईस मिल हाजी पर बाईलिंग द्वारा भारतीय खाद्य निगम में आज दिनांक तक चांवल जमा नही करने के कारण खाद्य निरीक्षक श्रीमति शिखा झा द्वारा जांच की गई। जांच में मिल में धान 15437 क्विंटल हापड़ में धान,90 क्विंटल चांवल ढेरी में कुल चांवल 290 क्विंटल धान अधिक पाए जाने के कारण 90 क्विंटल धान जप्त किया गया।
इस संबंध में पूर्व में कलेक्टर महोदय द्वारा जिले के 5 उसना मिलर्स को भारतीय खाद्य निगम में चांवल जमा करने में लापरवाही करने के कारण नोटिस जारी किया गया था। लापरवाही बरतने वालों राईस मिलर्स के ऊपर आगे भी कार्यवाही जारी रहेगी।