Breaking Posts

6/trending/recent
Type Here to Get Search Results !

400 X 600

400 X 600
.

UP Nagar Nikay Chunav 2023: बलिया में बीजेपी और सपा दोनों के लिए चुनौती, क्या बसपा को मिलेगा फायदा?

<p style="text-align: justify;"><strong>UP Nikay Chunav 2023:</strong> यूपी के बलिया में इस बार के नगर निकाय चुनाव में बीजेपी अपने पूरे दमखम से लगी हुई है. एक तरफ जहां परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह बलिया नगर विधान सभा से विधायक भी है. वहीं बलिया नगर पालिका के अध्यक्ष पद की सीट को जिताने के लिए अपनी साख दाव पर लगा दिए हैं. क्योंकि बीजेपी का प्रत्याशी पहली बार चुनाव मैदान में है. उसकी जनता में पकड़ अच्छी नही है और यहां की सीट पर बीजेपी का कभी कब्जा नहीं हो पाया है. वहीं सपा में अध्यक्ष पद की लड़ाई दिलचस्प हो गयी है. क्योंकि सपा में गुटबाजी की वजह से सपा के घोषित प्रत्याशी लक्ष्मण गुप्ता के खिलाफ सपा नेता संजय उपाध्याय भी निर्दल प्रत्याशी के रूप में पर्चा भरा है. &nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">उनका दावा है कि सपा के सभी कार्यकर्ता उनके साथ है. वहीं दूसरी तरफ निषिद्ध श्रीवास्तव उर्फ निशु ने भी सपा से बगावत कर दिया है और अब बसपा का दामन थाम कर बसपा के टिकट पर चुनाव मैदान में है. उनका दावा है कि बसपा विधायक उमाशंकर सिंह का मुझे आशीर्वाद मिला है इसलिए मैंने बसपा से चुनाव लड़ने का फैसला किया है. मेरा किसी पार्टी से कोई मुकाबला नहीं है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>हमारा कोई मुकाबला नहीं- मिठाई लाल</strong><br />मंत्री दयाशंकर सिंह और मंत्री दयाशंकर मिश्र "दयालु" के साथ तस्वीरों में दिखाई दे रहे ये बीजेपी के बलिया नगर पालिका से अध्यक्ष पद के प्रत्याशी संत कुमार उर्फ मिठाई लाल है. जिनका कहना है कि सपा से हमारा कोई मुकाबला नही है. 25 साल से जो जनता विकास खोज रही थी इस बार मोदी जी और योगी जी और अच्छी बात है कि हमारे यहाँ के मंत्री दयाशंकर सिंह, सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त और निरजशेखर सहयोग रहेगा और अधिक से अधिक सभी विकास कार्यो और योजनाओं का लाभ नगर को मिलेगा. नगर पालिका बलिया की जीत टॉप टेन की होगी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>'मैं बलिया को बॉम्बे बनाऊंगा'</strong><br />वही मंत्री दयाशंकर सिंह ने अपने प्रत्याशी संतकुमार के नामांकन के दिन नामांकन दाखिल करके वापस लौटते वक्त मीडिया से बातचीत में कहते नजर आये थे कि मैं बलिया को स्मार्ट शहर बनाऊंगा. मैं बलिया को बॉम्बे बनाऊंगा. जब पत्रकारों ने उनसे सवाल किया कि आप तो बलिया को जुहू चौपाटी बना ही रहे है तो मंत्री ने कहा कि मैं बलिया को बॉम्बे बनाऊंगा और ये ( प्रत्याशी) स्मार्ट शहर बनायेगे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>सपा &nbsp;प्रत्याशी लक्ष्मण गुप्ता कर रहे है जितने दावा</strong><br />वही सपा द्वारा घोषित प्रत्याशी लक्ष्मण गुप्ता का दावा है कि बीजेपी चाहे जितना बड़ा मंत्री, विधायक उतार लें हमारे लिए उस मंत्री, विधायक से कई गुना ताकतवर हमारे बलिया शहर की आम जनता है. वही सपा से ही संजय उपाध्याय द्वारा पर्चा भरने के सवाल पर सपा प्रत्याशी लक्ष्मण गुप्ता ने कहा कि पार्टी का इससे कोई नुकसान नही है. जो हमारे नेता अखिलेश यादव के साथ है वो जरूर हमारे साथ है. कोई हमारे वोट का बंटवारा नहीं कर सकता है. हमारे जनपद के जितने भी सपा के वरिष्ठ नेता है उनका आशीर्वाद हमको प्राप्त है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>'गलत सूचना से मैं टिकट से वंचित हो गया'</strong><br />कुछ दिन पहले तक सपा में रहे अब टिकट कटने के बाद बसपा का दामन थाम कर चुनाव मैदान में उतरे निषिद्घ श्रीवास्तव उर्फ निशु का भी दावा है कि विधायक उमाशंकर सिंह के आशीर्वाद के बाद मैंने बसपा से चुनाव लड़ने का फैसला किया है. मेरा किसी पार्टी से कोई मुकाबला नही है क्योकि मै धरातल पर रह कर बलिया नगर के लिए काम किया हूँ. वही सपा नेता एवं पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष संजय उपाध्याय का सपा से टिकट कट जाने के बाद निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में पर्चा भरा है. और उनका दावा है कि मैं कल भी सपा कार्यकर्ता था आज भी मैं सपा कार्यकर्ता हूँ और आगे भी मैं सपा कार्यकर्ता रहूंगा. मेरे साथ सपा के सभी कार्यकर्ता है जो दिन रात मेरे साथ लगे हुए है. यहां के शीर्ष नेतृत्व ने राष्ट्रीय अध्यक्ष को गलत सूचना भेजी थी जिसकी वजह से मैं टिकट से वंचित हो गया.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: <a title="UP: अतीक अहमद के दफ्तर से मिले खून के धब्बे इंसान या जानवर के? फॉरेंसिक रिपोर्ट में हो गया खुलासा" href="https://ift.tt/nbB6OtQ" target="_self">UP: अतीक अहमद के दफ्तर से मिले खून के धब्बे इंसान या जानवर के? फॉरेंसिक रिपोर्ट में हो गया खुलासा</a></strong></p>

from states https://ift.tt/ohp82dw
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.