<p style="text-align: justify;"><strong>UP Breaking News Live:</strong> उत्तर प्रदेश पुलिस के एसटीएफ ने एक व्यक्ति को प्रदेश के बीजेपी नेताओं की फोटो में छेड़छाड़ कर अपनी तस्वीर लगाने और उन्हें सोशल मीडिया पर पोस्ट करके लोगों से ठगी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. एसटीएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर कहा, 'हमने गाजीपुर के संजय राय नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. वह दिल्ली में रहता था और उत्तर प्रदेश के बीजेपी नेताओं की फोटो में छेड़छाड़ कर उनके साथ अपनी तस्वीरें पोस्ट करता था. उसने कई लोगों को ठगा भी था.'</p> <p style="text-align: justify;">आगराकी खेरागढ़ तहसील के नगला उदैया मार्ग स्थित एक मकान की पत्थर से बनी छत गिरने से एक बच्चे और एक किशोर की मौत हो गयी, जबकि एक की हालत गंभीर है. थाना खेरागढ़ प्रभारी राजीव सोलंकी ने बुधवार को बताया कि हादसे में घायल एक गर्भवती महिला का आगरा के एक अस्पताल में उपचार चल रहा है. उन्होंने बताया कि परिवार के पांच सदस्य एक कमरे में सो रहे थे तभी देर रात अचानक कमरे की पत्थर से बनी छत भरभराकर गिर गयी जिसमें वहां सो रहे सभी लोग दब गये.</p> <p style="text-align: justify;">प्रवर्तन निदेशालय ने हाइजिया ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के मुख्य प्रवर्तक सहित तीन लोगों को 75 करोड़ रुपये के छात्रवृत्ति कोष का गबन करने के आरोप में बुधवार को गिरफ्तार किया. आरोप है कि समूह ने उत्तर प्रदेश के कुछ संस्थानों के आर्थिक रूप से कमजोर, अल्पसंख्यकों और दिव्यांग छात्र को दी जाने वाली छात्रवृत्ति की राशि का गबन किया. </p> <p style="text-align: justify;">मथुरा के एक गांव में बुधवार दोपहर खुदाई करते समय मिट्टी का टीला ढहने से मां व बेटी सहित चार महिलाएं दब गईं. हादसे में एक महिला की मौत हो गई, जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गईं. पुलिस ने यह जानकारी दी. थाना प्रभारी प्रदीप यादव ने बताया कि यह घटना क्षेत्र के ककरारी गांव की है. उन्होंने बताया कि गांव निवासी तीन महिलाएं और उनमें से एक महिला की बेटी मिट्टी खोदने पहुंची थीं.</p>
from states https://ift.tt/eLG3qSd
via IFTTT