<p style="text-align: justify;"><strong>Umesh Pal Murder Case:</strong> उमेश पाल हत्याकांड में पूर्व सांसद अतीक अहमद (Atiq Ahmed) के करीबी शूटर गुड्डू मुस्लिम (Guddu Muslim) की तलाश अभी भी जारी है. जांच एजेंसियां और एसटीएफ (UP STF) लगातार उसकी तलाश कर रही है. वहीं सूत्रों का दावा है कि शूटआउट केस के नामजद शूटर गुड्डू मुस्लिम के बेहद करीब जांच एजेंसियां पहुंच चुकी हैं.</p> <p style="text-align: justify;">जांच एजेंसियों को पुख्ता तौर पर जानकारी मिली है कि गुड्डू मुस्लिम पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद या आसपास की किसी जगह पर छिपा हुआ है. इस सूचना पर जांच एजेंसियों की टीम पिछले तीन दिनों से पश्चिम बंगाल में कई जगहों पर छापेमारी कर रही है. सूत्रों के मुताबिक जांच एजेंसियां गुड्डू मुस्लिम के बेहद करीब पहुंच गई हैं. गुड्डू मुस्लिम उर्फ गुड्डू बमबाज की गिरफ्तारी कभी भी हो सकती है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>शाइस्ता परवीन ने भी ली पनाह</strong><br />आशंका जताई जा रही है कि गुड्डू मुस्लिम के साथ अतीक अहमद की फरार पत्नी शाइस्ता परवीन भी हो सकती है. इसी आशंका के मद्देनजर छापेमारी कर रही टीम में महिला कर्मियों को भी रखा गया है. गुड्डू मुस्लिम पर पांच लाख रुपए का इनाम घोषित है. फरारी के दौरान अशरफ ने भी पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में काफी दिनों तक पनाह ली थी. </p> <p style="text-align: justify;">गुड्डू मुस्लिम पर अतीक के किसी करीबी के यहां ही शरण लेने की आशंका है. सूत्रों के मुताबिक गुड्डू मुस्लिम अब खुद भी सरेंडर करने की फिराक में है. दरअसल, बीते 24 फरवरी को प्रयागराज में उमेश पाल की हत्या हो गई थी. इस हत्याकांड में उनके दो सुरक्षाकर्मियों की हत्या कर दी गई थी. इस हत्याकांड में अतीक अहमद के परिवार के कई लोगों पर आरोप लगा था.</p>
from states https://ift.tt/SoXtG6H
via IFTTT