<p style="text-align: justify;"><strong>Devendra Fadnavis:</strong> महाराष्ट्र में अजित पवार के सीएम बनने की ख्वाहिस जताने के बाद अब नागपुर में देवेंद्र फडणवीस के बैनर लगे हैं जिसमें उन्हें सीएम के तौर पर दिखाया गया है. एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, महाराष्ट्र में सत्ता हस्तांतरण के बाद से बीजेपी लगातार मुख्यमंत्री पद की दावेदारी कर रही है. <a title="एकनाथ शिंदे" href="https://ift.tt/3fGXr6F" data-type="interlinkingkeywords">एकनाथ शिंदे</a> के मुख्यमंत्री बनने के बाद बीजेपी नेताओं द्वारा बार-बार कहा जा रहा है कि देवेंद्र फडणवीस ही हमारे असली मुख्यमंत्री हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>राधाकृष्ण विखे का बयान</strong><br />जहां एक ओर राधाकृष्ण विखे पाटिल ने कहा है कि फडणवीस हमारे दिमाग में मुख्यमंत्री हैं, वहीं अब नागपुर में भी देवेंद्र फडणवीस को महाराष्ट्र का भावी मुख्यमंत्री बताने वाले बैनर लगे हैं. ऐसा देखा जा रहा है कि नागपुर शहर के बुटीबोरी इलाके में देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र के भावी मुख्यमंत्री होंगे. उन्हें भविष्य का सीएम बताते हुए लगी पोस्टर जे बाद से महाराष्ट्र की राजनीति में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई. बुटीबोरी नगर परिषद अध्यक्ष बबलू गौतम द्वारा लगाए गए होर्डिंग्स इस समय शहर में चर्चा का विषय बने हुए हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>जल्द आ सकता है सुप्रीम कोर्ट का फैसला<br /></strong>पिछले कुछ दिनों से राज्य के राजनीतिक माहौल में तरह-तरह की वजहों से हलचल मची हुई है. सुप्रीम कोर्ट का फैसला जल्द आएगा और चर्चा है कि राज्य में शिंदे-बीजेपी सरकार गिर जाएगी. इसके पीछे की वजह भी वही है. सकल मीडिया ग्रुप को दिए एक इंटरव्यू में अजित पवार ने मुख्यमंत्री पद का दावा किया था जब उनसे पूछा गया था कि, क्या आप 2024 में मुख्यमंत्री बनना चाहेंगे?</p> <p style="text-align: justify;">महाराष्ट्र में बीते कुछ दिनों से ये चर्चा थी कि एनसीपी के नेता अजित पवार पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल हो जायेंगे और उनके साथ कई विधायक भी एनसीपी छोड़कर बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. लेकिन कुछ समय के बाद अजित पवार खुद सामने आये और इन अटकलों पर विराम लगाया. अजित पवार ने स्पष्ट किया था कि मैं एनसीपी को छोड़कर कहीं नहीं जाऊंगा, इन बातों में कोई सच्चाई नहीं है, मुझे बेवजह बदनाम करने की साजिश रची जा रही है.</p> <p style="text-align: justify;">इस बीच, एक तरफ राज्य में चर्चा है कि अजित पवार ही महाराष्ट्र के भावी मुख्यमंत्री होंगे, लेकिन अब दूसरी ओर नागपुर में देवेंद्र फडणवीस को भावी मुख्यमंत्री बताने वाला बैनर लगाया गया है. महाराष्ट्र के मंत्री. इसलिए आने वाले दिनों में राज्य के राजनीतिक हालात में क्या होगा, इसका अंदाजा लगाना मुश्किल है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: <a title="Maharashtra: " href="https://ift.tt/tFb58Sr" target="_blank" rel="noopener">Maharashtra: "मुख्यमंत्री निश्चित तौर पर जाएंगे", उद्धव ठाकरे गुट के इस दावे से बढ़ी शिंदे सरकार की टेंशन</a></strong></p>
from states https://ift.tt/5l0zZLo
via IFTTT