उमाशंकर कश्यप केन्द्र समन्वयक चाईल्ड लाईन के द्वारा लिया मास्टर ट्रेनर्स का प्रशिक्षण
April 04, 2023
0
मुंगेली / यूनिसेफ के सहयोग से चाईल्ड लाईन इंडिया फाउंडेशन के द्वारा मास्टर ट्रेनर का प्रशिक्षण दिनांक 22 मार्च से 27 मार्च 2023 तक पुरी, ओडिशा में आयोजित किया गया ! इस प्रशिक्षण में चार राज्य छत्तीसगढ़, असम, बिहार एवं ओडिशा के प्रतिभागी भाग लिया गया ! छत्तीसगढ़ के पांच जिले से चयनित प्रतिभागी को चयन किया गया ! जिसमें मुंगेली जिले से उमाशंकर कश्यप केन्द्र समन्वयक आस्था समिति चाईल्ड लाईन, बिलासपुर से श्रीमती अल्का, रायगढ़ से शोभेन्द्र डडसेना, कोरबा से आशिष, रायपुर से सागर शर्मा बना मास्टर ट्रेनर्स ! उमाशंकर कश्यप के द्वारा चाईल्ड लाईन में बच्चों के क्षेत्र सक्रिय रूप कार्य किया जा रहा है ! उनके द्वारा लगातार 2015 से चाईल्ड लाईन में सेवा देते आ रहा हैं, मुंगेली जिले में चाईल्ड लाईन 2020 में संचालित किया जा रहा है ! जिसमें पिछड़े क्षेत्र, वनांचल, ग्रामीण, स्लम एवं वंचित समुदाय को जन जागरूक के माध्यम बच्चों के अधिकार एवं पुर्नवास कार्य किया जा रहा है ! मास्टर ट्रेनर्स उनके कार्य एवं अनुभव के आधार पर चयन किया गया !