Breaking Posts

6/trending/recent
Type Here to Get Search Results !

400 X 600

400 X 600
.

जिला चिकित्सालय में चिकित्सकों की अनुपस्थिति पर भड़के कलेक्टर, शोकाज नोटिस जारी करने के दिए निर्देश

 मुंगेली / कलेक्टर  राहुल देव ने जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण कर मरीजों को उपलब्ध कराई जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया। इस दौरान कई चिकित्सकों, स्टाॅफ नर्स और वार्डब्वाय की जिला चिकित्सालय में समय पर अनुपस्थिति देखकर कलेक्टर भड़क उठे और उन्होंने अनुपस्थित सभी चिकित्सकों को शोकाज नोटिस जारी करने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए। कलेक्टर ने कहा कि जिला चिकित्सालय में मरीजों का इलाज पूरी संवेदनशीलता के साथ होना चाहिए। मरीजों को मिलने वाले सभी सुविधा समय पर उपलब्ध हो। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। चिकित्सक एवं स्टॉफ निर्धारित समय पर चिकित्सालय में उपस्थित रहें ताकि मरीजों को चिकित्सक का इंतजार न करना पड़े और समय पर उन्हे बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध हो सके।

           कलेक्टर ने जिला चिकित्सालय में ओपीडी कक्ष, दंत रोग विशेषज्ञ वार्ड, डायलिसिस युनिट, इमरजेंसी वार्ड, पीएनसी वार्ड, वृद्धजन वार्ड, आपरेशन वार्ड, आईसीयू कक्ष, महिला-पुरुष मरीज वार्ड, शिशु वार्ड, सर्जरी वार्ड, ब्लड बैंक, सियान जतन क्लिनिक सहित विभिन्न कक्षों का निरीक्षण किया। उन्होेंने वार्डों में भर्ती मरीजों से बातचीत कर उनका हालचाल भी पूछा। मरीजों से इलाज एवं दवाईयां आदि की समुचित उपलब्धता के संबंध में विस्तृत जानकारी ली और सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक को आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर ने गर्मी को देखते हुए मरीजों की सुविधा के लिए वार्डों में कूलर की संख्या भी बढ़ाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर  तीर्थराज अग्रवाल, मुंगेली एसडीएम सुश्री आकांक्षा शिक्षा खलखो सहित संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.