Breaking Posts

6/trending/recent
Type Here to Get Search Results !

400 X 600

400 X 600
.

महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए, मुंगेली में सिडबी के स्वावलंबन कनेक्ट केंद्र का शुभारंभ

 
मुंगेली/स्वावलंबन कनेक्ट केंद्र भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (सिडबी) की एक प्रमुख पहल है जिसका उद्देश्य सम्पूर्ण भारत में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम को स्थापित कर, जिले के आम मानस को स्वरोजगार एवं उद्यमशीलता से जोड़ना है । इस योजना के लिए सिडबी ने एक्सेस लाइवलीहुड के साथ मिलकर भारत में प्रथम चरण में 100 जिलो का चयन किया गया है । जहाँ इन स्वावलंबन केंद्र की स्थापना की जानी है । इन 100 जिलो में एक प्रमुख जिला है मुंगेली | मुंगेली पुरे भारत में अपनी एक विशिष्ट पहचान लिए है एवं उद्यम के अवसरों की उपलब्धता को देखते हुए सिडबी द्वारा मुंगेली को प्राथमिकता दी गयी है । स्वावलंबन कनेक्ट केंद्र के शुभारंभ के लिए SIDBI से  शमीम अहमद  ( स्टेट प्रोजेक्ट मैनेजर) व भानु दास जी (कलस्टर मैनेजर) उपस्थित रहे । स्वावलंबन कनेक्ट केंद्र की संचालिका राजकुमारी कुर्रे ने  बताया कि  एक घर-एक उद्यमी के उद्देश्य को ध्यान में रखकर लोगो को भारत सरकार की विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं से जोड़ने का प्रयास करेंगे एवं समय समय पर उन्हें मार्गदर्शित भी करेंगे । इस अवसर पर आशीष राजपूत, भाई राम , अजहर खान, तरूणसाहू, शिल्पी राजपूत, सुरभि, दिव्या गोस्वामी, इंद्रा सुरेन्द्र लहरे, जिला हास्पिटल काऊंसलर दिलीप बसंत, व काऊंसलर  अनिता शुक्ला कार्यक्रम में मौजूद रही।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.