<p>आज विश्लेषण में सबसे पहले बात ब्रजभूमि से योगी की हुंकार, बनेगी ट्रिपल इंजन की सरकार. सीएम योगी निकाय की जंग जीतने के लिए धुआंधार प्रचार कर रहे हैं और विपक्ष पर हर मोर्चे से हमला बोल रहे हैं. आज सीएम योगी मथुरा में थे जहां सीएम योगी ने हिंदुत्व का ऐसा तड़का लगाया कि द्वापर वाली भव्यता का पूरा रोड मैप जनता के सामने रख दिया. सीएम योगी मथुरा के बाद आगरा और फिरोजाबाद भी प्रचार करने पहुंचे. वहीं भी सीएम योगी ने विपक्ष को जमकर अपने निशाने पर लिया. </p>
from states https://ift.tt/QGdHSth
via IFTTT
400 X 600
.