<p style="text-align: justify;"><strong>नवादा:</strong> एक बड़ी खबर सामने आ रही है. लोजपा नेता की हत्या के आरोपी नक्सली चुन्नू यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. यह जानकारी थाना प्रभारी द्वारा दी गई है. कौआकोल थाना क्षेत्र के लालपुर गांव निवासी कुख्यात नक्सली गोवर्धन यादव के पुत्र चुन्नी यादव को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर उसके घर से गिरफ्तार किया है. उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.</p> <p style="text-align: justify;">इसकी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली चुन्नी यादव कौआकोल थाना क्षेत्र के तेलियागढ़ी गांव निवासी चर्चित लोजपा नेता आसीन मियां हत्याकांड और नावाडीह जंगल में पुलिस के साथ मुठभेड़ सहित कई अन्य नक्सली घटनाओं में शामिल था. वह वर्षों से फरार चल रहा था, जिसे नाटकीय ढंग से लालपुर गांव स्थित उसके घर से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. बता दें कि कुख्यात नक्सली पुलिस के लिए परेशानी का सबब बन गया था. पुलिस के साथ भी कई बार मुठभेड़ हुई है और लोजपा नेता की हत्या करने के बाद पूरे इलाके में कोहराम मच गया था. लोग चुन्नी यादव के नाम से लोग थरथर कांपते थे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>2015 में लोजपा नेता की हत्या का मास्टरमाइंड </strong></p> <p style="text-align: justify;">आरोपी नक्सली तत्कालीन लोजपा नेता और तेलियागढ़ी गांव निवासी मोहम्मद यासीन मियां की हत्या का मास्टरमाइंड भी था. बता दें कि लोजपा के तत्कालीन जिला कोषाध्यक्ष रहे यासीन मियां की नक्सलियों ने 2015 में घर से अगवा कर तारकोल डैम के पास ले जाकर गोली मारकर हत्या कर दी थी.</p> <p style="text-align: justify;">चर्चित लोजपा नेता हत्याकांड सहित कई मामलों में वांछित लालपुर गांव निवासी चुन्नी यादव को गिरफ्तार कर लिया. नक्सली संगठन भाकपा माओवादी से संबद्ध चुन्नी की तलाश कौआकोल थाना की पुलिस को लोजपा नेता मो. आसीन मियां की हत्या में थी. उस पर कौआकोल और रूपौ थाने में कई मामले दर्ज हैं. बहरहाल पुलिस को कुख्यात नक्सली चुन्नी यादव को गिरफ्तार करने में सफलता में मिली है.</p>
from states https://ift.tt/J2YfG5u
via IFTTT
400 X 600
.