छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा (Dantewada) में हुए नक्सली हमले में शहीद हुए 10 जवानों में से 5 पुलिसकर्मी पहले नक्सली ही थे. इन्हें आत्मसमर्पण के बाद पुलिसकर्मी बनाया गया था. दंतेवाड़ा जिले के अरनपुर थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने बुधवार को हमला किया था जिससे 10 जवान शहीद हो गए थे.
source https://hindi.news18.com/news/chhattisgarh/raipur-5-jawans-killed-in-dantewada-blast-were-naxalites-first-became-policemen-after-surrender-6023081.html
400 X 600
.