मुंगेली/ सेतगंगा बस स्टैण्ड में मोर आवास मोर अधिकार कार्यक्रम आयोजित किया गया जहां दुर्ग के सांसद विजय बघेल मुख्य रूप से पहुँचे। इस कार्यक्रम में दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के सांसद विजय बघेल ने सरकार के खिलाफ जमकर हमला किया कहा कि प्रधानमंत्री आवास मेरे सपने में भी आते है प्रदेश सरकार के द्वारा बुजुर्गों को पेंशन नहीं दिया गया, बिजली बिल हाफ करने का वादा किया था लेकिन बिजली बिल हाफ नही, डबल बिल गरीबो को भेज रहे है, बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता और स्व सहायता महिला समूह के कर्जा माफ नहीं हुआ है,शराब बंदी करने के लिए चुनाव से पहले गंगा जल हाथ में उठाकर कसमें खा कर महिलाओ का वोट लेकर कांग्रेस सरकार में आ गई और 4 साल बाद भी शराब बंदी नहीं की गई है, साथ ही भुपेश सरकार में प्रदेश के 16 लाख गरीब परिवारों को प्रधानमंत्री आवास नही दिया जा रहा है। कांग्रेसी विधायकों और मुख्यमंत्री भुपेश बघेल को जनता सबक सिखाएगी। विधायक एवं पूर्वमंत्री पुन्नूलाल मोहले ने कहा कि कांग्रेसियों के द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह का पुतला दहन बात बात पर करते थे लेकिन किसी कांग्रेसी के ऊपर मामला दर्ज नही हुआ था आज भाजपा के कार्यकर्ताओं पर एफआईआर कर कार्यवाही किया जा रहा है। आने वाले 2023 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को जनता मुँह दिखाने लायक नहीं छोड़ेगी। पूर्व सांसद लखनलाल साहू ने कहा कि आज अपने अधिकार मांगने के लिए, प्रधानमंत्री आवास मांगने के लिए तहसील कार्यालय का घेराव करने इकठ्ठा हुए है यहां कांग्रेस सरकार को 4 साल से अधिक हो गया है। यहां के पुलिसकर्मी को सरेराह तमाचा जड़ दिया जाता है और वैसे आरोपी को बचाने के लिए पूरा शासन प्रशासन और नेताओ ने बचाने के किए जद्दोजहद किया । जिलाभाजपा अध्यक्ष शैलेश पाठक ने कहा कि कांग्रेस शासन में भाजपा समर्थित मुंगेली के नगर पालिका अध्यक्ष व सरपंच को धारा 40 के तहत हटा दिया जा रहा है उपाध्यक्ष को अनावश्यक अविश्वास लाकर हटाने का असफल प्रयास किया गया। भाजपा के व्यापारियों को परेशान किया जा रहा है आने वाले 8 माह में हम सबको कंधे से कंधा मिलाकर काम करना है और भूपेश बघेल को प्रदेश बदर करना है। नक्सलियों के द्वारा दो पुलिस वाले का हत्या कर दिया गया,यही भुपेश बघेल का असली चेहरा है। छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार चरम पर है इसी कारण ईडी का छापा पड़ रहा है, आने वाले समय में भजापा की सरकार बनेगी तभी प्रधानमंत्री आवास का सपना पूरा होगा ये सरकार नहीं दे सकती गरीबों को आवास | युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष तरुण खांडेकर मंच से शेरो की तरह दहाड़ते दिखे उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासन में ऐसी कानून व्यवस्था है कि भाजपा के कार्यकर्ताओ को रोका जा रहा है बस्तर के भीतर राजनीति हत्या हो रही है कवर्धा में नक्सलियों के द्वारा धमकी भरे पर्चा फेंके जा रहा है, भाजपा के कार्यकर्ता अपने ध्वज को बचाने के लिए,4 कार्यकर्ताओं के हत्या का विरोध कर न्याय मांगी तो उनके ऊपर एफआईआर दर्ज कर उनको जेल भेज दिया। जो सड़को पर खुलेआम तलवार लहराते रहे लेकिन उस पर कार्रवाई नहीं की गई। कल कांग्रेस के कार्यालय में बड़ी बड़ी बाते की जा रही थी आज प्रदेश में सोम्या चौरसिया अंदर क्यों है, भुपेश जी अब पर्दा हट गया है। जिला अजा मोर्चा अध्यक्ष शिवकुमार बंजारा ने कहा कि अजा वर्ग का आरक्षण भूपेश बघेल सरकार ने कम कर दिया इसे बढ़ाने की मांग करने वालों पर दमनात्मक कार्यवाही की गई। जिला पंचायत सदस्य दुर्गा साहू व रजनी सोनवानी ने कहा कि कांग्रेस शासन में अपराध इतना बढ़ गया है कि रायपुर में सरे आम लड़की का बाल खींचते हुए गंडासे से वार करते हुए सड़क पर घुमाया जाता है और पुलिस मूकदर्शक बन जाती है। भूपेश सरकार में बिहार में लालू प्रसाद चारा घोटाला किए थे आज उसको भुपेश बघेल ने पीछे छोड़ दिया है। 16 लाख प्रधानमंत्री आवास नहीं दिया गया है आवास मिलती गरीबो को तो गरीब परिवारों को रोजगार मिलता। कटघोरा से मुंगेली डोंगरगढ़ रेल लाइन को रोक कर रखें है आज तक काम नहीं किया है आत्मानंद स्कूलों को पुरानी बिल्डिंग पर पेंटिंग करके बना दिया। प्रधानमंत्री के कई योजनों के बारे में बताया को रसोई गैस दिया जा रहा है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना कॉल के दौरान सभी को फ्री वैक्सीन दिया गया। गरीबो को अनाज दिया, इस देश के 80 करोड़ परिवार को अनाज दिया गया। छत्तीसगढ़ में 30 किलो अनाज दिया गया और बांकी अनाज को कांग्रेस सरकार निगल गया, हमारे भाजपा के 4 कार्यकर्ताओं को नक्सलियों ने मार दिया,ये बलिदान बेकार नहीं जाएगा। कार्यक्रम का संचालन मण्डल महामंत्री लालाराम साहू ने एवं आभार प्रदेश अजा मोर्चा उपाध्यक्ष मानिकलाल सोनवानी ने किया।