मुंगेली / विधानसभा क्षेत्र लोरमी में राष्ट्रीय कांग्रेस के आह्वान पर अडानी के खिलाफ एलआईसी ऑफिस के सामने में कांग्रेस ने प्रदर्शन किया. जिला पंचायत अध्यक्ष के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उद्योगपति अडानी के खिलाफ नारेबाजी.इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चौकीदार चोर है के नारे लगाएं. आप को बता दें कि ''कांग्रेस के राष्ट्रीय संगठन के आह्वान में यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता बड़ी तादाद में नारेबाजी करते हुए पहुंचे.
इस दौरान मुंगेली जिला पंचायत अध्यक्ष सोनू चंद्राकर ने कहा कि ''जिस तरह से देश की सरकारी एजेंसियों को बेचने का काम किया जा रहा है. वहीं 74 करोड़ खाता धारियों का पैसा न डूब जाए. जिसे लेकर राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान पर आज हम लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे है
अडानी के खिलाफ जांच की मांग जिला पंचायत अध्यक्ष लेखनी सोनू चंद्राकर ने बताया कि ''आज पूरे प्रदेश में देश में जिस प्रकार से आपने देखा होगा अडानी के द्वारा हमारे देश के प्रधानमंत्री जो हैं इनके पार्टनर जो सरकारी एजेंसियों को बेचने का काम कर रहे हैं. आपने देखा होगा हमारे छत्तीसगढ़ में जो चिटफंड कंपनी है. जिस पर लोगों का पैसा डूबा हुआ है. उसको हमारी सरकार दे रही है. उसी प्रकार आज हमारे पूरे देश में संकट आ गया है. आज जो 74 करोड़ हमारे खाता धारी हैं उन लोगों को यह डर सता रहा है कि कहीं ना कहीं जो हमने पैसा लगाया है वो डूब ना जाए. जिस तरह अडानी जी को बेच दिया गया है. इनको सौंप दिया गया है. सुप्रीम कोर्ट से हम मांग करते हैं कि अगर इन पर जांच नहीं होती है तो हमारे द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा.'' कार्यक्रम में उपस्थित रहे सागर सिंह बैंस नरेश पाटले पुरुषोत्तम मार्को रामशरण खांडेकर लखन कश्यप मायारानी सिंह खुशबू आदित्य वैष्णव हेमीन मंगेशकर उर्मिला रमेश यादव अरुण कुल मित्र जया डांसर राजकुमार काटले बजरंग बजारे दुर्जन जायसवाल आकाश वैष्णव राम निहोरा कश्यप एवं समस्त जेस्ट त्रेस्ट कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थिति रहे।