मुंगेली/ आम आदमी पार्टी जिला इकाई मुंगेली के द्वारा महिला एवं बाल विकास विभाग के अधीन आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं का 30 दिनों से आगर खेल परिषर मुंगेली में विभिन्न मांगों को लेकर चल रहे आंदोलन को समर्थन दिया गया प्रथम वक्ता के रूप में मोहित यादव जी लोकसभा सचिव बिलासपुर के द्वारा दिल्ली व पंजाब में चल रही सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी के बारे में अवगत कराएं। दीपक पात्रे जी जिला अध्यक्ष ने AAP की दोनो राज्यों में चल रही सरकारों ने शिक्षा, स्वास्थ्य ,पानी , बिजली ,18 वर्ष पूर्णं कर चुके महिलाओं को 1000/ ₹ प्रति माह मान देय दे रही है हर मोहल्ले में मोहल्ला क्लीनक की व्यवस्था की गई है। दिल्ली में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को 12720 रुपये एवं सहायिकाओं को 67810 प्रति माह वेतन दे रही है।अन्य राज्यों के वेतन से 30 % अधिक है AAP ने ढाई गुना बढ़ोतरी अपने शासन काल में की है।इसके बाद अनिल प्रबल जी ने भी अपने सम्बोधन में राज्य सरकार पर बरसते हुए सरकार की नीयत व नीति पर सवाल दागे। अपने वादों से मुकर चुकी सरकार को बदलने कि अपील की पूर्वर्ती सरकार ने भी उपेक्षा की और वर्तमान सरकार भी उसी राह पर चल पड़ी है।
पूर्व मीडिया प्रभारी रितेश मिश्रा ने नए अंदाज में झूठे सरकार को एहसास कराने 30 दिनों से बैठी कार्यकर्ता व सहायिकाओं के मनोबल बढ़ाने लाठी खाबो जाबो जेल लबरा नेता भूपेश बघेल जैसे स्लोगन के माध्यम से विरोध कर आक्रोश जाहिर किये। आप की सरकार बनने पर निश्चित ही आप लोगों की वाजिब हक अधिकारों को दी जाएगी । समर्थन देने मोहित यादव , दीपक पात्रे , रितेशमिश्रा,अनिल प्रबल , रामकिंकर सिंह ठाकुर ब्लॉक अध्यक्ष , बलराम कोशले जी सर्कल प्रभारी ,अमन सिंह ठाकुर सर्कल प्रभारी , सोमू सोनी सर्कल प्रभारी आदि कार्यकर्तागण मौजूद रहे। इसकी जानकारी अनिल प्रबल ने दी है।