मुंगेली / जिले में स्वापक औषधि मनः प्रभावी पदार्थों के अनाधिकृत व्यवसायियों पर व्यापक नियंत्रण हेतु जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई। कलेक्टर राहुल देव के निर्देशानुसार बैठक में एजेण्डा वार विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की गई। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक चन्द्रमोहन सिंह ने कहा कि नशामुक्ति अभियान को सशक्त बनाने बेहतर कार्य करें। कोटपा एक्ट के तहत सार्वजनिक स्थानों में धुम्रपान करने तथा शैक्षणिक संस्थानों के आस-पास सिगरेट या अन्य तम्बाकू उत्पादों की बिक्री करने वालों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करें। उन्होंने जिले में नाइट्रावेट या अन्य नशीली दवाई बेचने वाले मेडिकल स्टोर की जांच करने एवं जांच में नाइट्रावेट या अन्य नशीली दवाई पाए जाने पर संबंधितों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
बैठक में बताया गया कि विगत तीन वर्षों में गांजा जप्ती के 34 प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की गई। इसी प्रकार 24 प्रकरण में नष्टकरण में कार्यवाही की गई। नशीली दवाईयों में रैक्सोजेसिक एम्पूल 67 नग, एविल वायल 42 नग, निडिल सुई 30 नग जप्ती कर कार्यवाही की गई। अवैध शराब के विगत 03 वर्षों में कुल 2541 प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती प्रतिभा पाण्डेय ने बताया कि जिला पुलिस द्वारा अवैध नशीले पदार्थों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। अवैध नशीले पदार्थों की तस्करी हेतु जिले में थाना/चौकी के अंतर्गत चेक प्वाइंट बनाकर समय-समय पर जांच की जा रही है। स्कूलों-कालेजों व सार्वजनिक स्थानों में डेडिकेटेड टीमों द्वारा नशा उन्मूलन कार्यक्रम तथा नशामुक्ति अभियान के संबंध में बैनर-पोस्टर के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। लोगों में जनजागरूकता लाने चलित थाना के साथ जनचैपाल लगाया जा रहा है। जिसमें लोगों को मादक द्रव्यों के सेवन से होने वाले नुकसान के बारे में जानकारी दी जा रही है। वहीं अवैध नशीले पदार्थों के संबंध में सूचना-तंत्र मजबूत किया जा रहा है। बैठक में गांजा के विक्रय एवं परिवहन की रोकथाम, वन क्षेत्रों में अवैध मादक पदार्थों की खेती व परिवहन संबंधी गतिविधियों संबंधी रोकथाम, मेडिकल बैठक में एनसीबी स्वापक ब्यूरो के नोडल अधिकारी भी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े थे। इस अवसर पर अपर कलेक्टर तीर्थराज अग्रवाल, मुंगेली अनुविभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सुश्री आकांक्षा शिक्षा खलखो, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जिला शिक्षा अधिकारी, जिला आबकारी अधिकारी, समाज कल्याण विभाग के उपसंचालक, कृषि विभाग के उपसंचालक और जिला खाद्य अधिकारी उपस्थित थे।