Breaking Posts

6/trending/recent
Type Here to Get Search Results !

400 X 600

400 X 600
.

राष्ट्रीय बधिरता रोकथाम एवं नियंत्रण कार्यक्रम 3-7th लेवल के अंतर्गत 6th लेवल 1st बैच का प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन

मुंगेली/ जिला मुंगेली मे मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ देवेंद्र पैकरा जिला मुंगेली,  व  जिला कार्यक्रम प्रबंधक  गिरीश कुमार कुर्रे , राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, के निर्देशन में राष्ट्रीय बधिरता रोकथाम एवं नियंत्रण कार्यक्रम 3-7th लेवल के अंतर्गत 6th लेवल 1st बैच का प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पथरिया में किया गया, जिसमें डॉ एम के राय नाक, कान व गला रोग विशेषज्ञ,सिविल सर्जन  जिला अस्पताल मुंगेली नोडल ऑफिसर, राष्ट्रीय बधिरता रोकथाम नियंत्रण कार्यक्रम, के मार्गदर्शन मे अनिल कुमार मारकंडे ऑडियोलॉजीस्ट द्वारा कान से सम्बंधित बीमारी व विभिन्न रोगों के पहचान एवं उपचार के बारे में बताया गया एवं  csom and asom के पहचान  व उपचार के बारे मे बताया गया। कान से सम्बंधित बीमारियों का प्रारंभिक अवस्था  मे पहचान  हो जाने से पूर्ण रूप से ठीक कराया जा सकता है। साथ  ही अमित कोशले ऑडियोमीट्रिक असिस्टेंट ,के द्वारा  हियरिंग ऐड  के बारे में जानकारी दिया गया। एवं पियूषकांत द्विवेदी इंस्ट्रक्टर के द्वारा स्पीच थेरेपी के बारे मे बताया गया। स्पीच  डेवलपमेंट   के बारे मे विस्तृत जानकारी दिया गया।प्रशिक्षण  कार्यशाला में प्रतिभागी के रुप मे  मितानिन उपस्थित रहे। उक्त प्रशिक्षण कार्यशाला को सफल बनाने में जिला स्वास्थ्य समिति मुंगेली एवं ब्लॉक पथरिया टीम bpmपथरिया का विशेष सहयोग रहा।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.