मुंगेली / कलेक्टर राहुल देव ने जनदर्शन ओर जनचौपाल के दौरान जिले में अवैध शराब की बिक्री की शिकायत को गंभीरता से लिया था और आबकारी विभाग को पुलिस विभाग से समन्वय स्थापित कर अवैध शराब विक्रेताओं पर कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए थे। आबकारी विभाग के सहायक आयुक्त ने बताया कि कलेक्टर के निर्देश पर जिले में अवैध शराब विक्रेताओं पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में 31 जनवरी को जिले के ग्राम चारभाठा में बीरबल निर्मलकर के मकान से 3.96 लीटर देशी व कच्ची मदिरा जब्त किया गया। इसी तरह विकासखण्ड लोरमी के ग्राम झाफल के रामनिहोरा राजपूत और मनहरण राजपूत से 7.56 लीटर देशी मदिरा और पथरिया विकासखण्ड के ग्राम मसना के प्रमिला से 03 लीटर अवैध हाथ भट्ठी महुआ शराब एवं 100 किलोग्राम महुआ लाहन जब्त कर उक्त आरोपियों के विरूद्ध आबकारी अधिनियम के धाराओं के तहत कार्यवाही किया गया है। उक्त कार्यवाही सहायक जिला आबकारी आशीष कुमार सिंह के नेतृत्व में किया गया है।