जिला पुलिस बल, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जिला बाल संरक्षण इकाई महिला एवं बाल विकास विभाग एवं आस्था समिति के द्वारा संचालित चाईल्ड लाईन 1098 परियोजना संयुक्त तत्वावधान में
February 04, 2023
0
मुंगेली / जिला पुलिस बल, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जिला बाल संरक्षण इकाई महिला एवं बाल विकास विभाग एवं आस्था समिति के द्वारा संचालित चाईल्ड लाईन 1098 परियोजना संयुक्त तत्वावधान में ओपन हाउस कार्यक्रम (खुला मंच) रेम्बो मेमोरियल इंग्लिश मीडियम विद्यालय मुंगेली में आयोजित किया गया । कार्यक्रम में मयंक सोनी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा बताया गया कि विधिक सहायता, यातायात नियमों, पीड़ित क्षतिपूर्ति, बच्चों से हो रहें अपराध के संबंध में जागरूक किया गया , कार्यक्रम में पंवनदास अंनत प्रधान आरक्षक डीसीबी शाखा प्रभारी के द्वारा बताया गया कि नशा से दूर रखने के लिए प्रेरित किया गया , उमाशंकर कश्यप केन्द्र समन्वयक के द्वारा बताया गया कि चाईल्ड लाईन 24 घंटे आउटरीच एवं फोन सेवा है उन बच्चों के लिए जिन्हें देखरेख एवं संरक्षण की जरूरत हैं, कोई बच्चों को पीट रहा है, अनाथ, गुमशुदा, लावारिस, शोषित, बाल श्रम, बाल विवाह हो रहा है तो चाइल्ड लाईन नि:शुल्क हेल्पलाइन नंबर 1098 में फोन करके अपने या किसी दूसरे बच्चों का मदद कर सकते हैं । उन्होंने बताया कि किशोर न्याय (बालकों की देखरेख संरक्षण) अधिनियम 2015, बाल कल्याण समिति एवं किशोर न्याय बोर्ड के बारे में जानकारी दी गई । सुश्री बवीता श्रीवास ने बताया कि अभिव्यक्ति एप, गुड टच एवं बैड टच, बच्चों के साथ हो अपराध उनसे बचने के लिए जागरुक किया, किसी बच्चे के साथ हो रहे अपराध हो तुरंत नजदीकी थाना में शिकायत जरूर करें . कमल यादव आउटरीच वर्कर महिला एवं बाल विकास विभाग बच्चों को बाल विवाह, बाल श्रम के संबंध में जागरूक किया गया . इस कार्यक्रम प्राचार्य अविनाश प्रसाद, शनिराम पोर्ते आउटरीच वर्कर, संजय कुमार बघेल टीम मेम्बर, शिक्षक रुपचंद सोनकर, प्रीति तंबोली, राखी रुपवानी, श्वेता साहू, किशोर तिवारी, एवं बच्चों की उपस्थिति रहें .