*आम आदमी पार्टी मुंगेली की बैठक संपन्न...* मुंगेली/ आम आदमी पार्टी जिला इकाई मुंगेली कि सतनाम भवन दाउपारा मुंगेली में बैठक आयोजित की गई । इस वर्ष का प्रथम बैठक में नवनियुक्त जिला अध्यक्ष दीपक पात्रे एवं मनभजन साहेब टंडन जिला सचिव सहित पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं का भी स्वागत अभिनंदन किया गया। इस बैठक का मुख्य विषय जिले में पार्टी पदाधिकारियों का विस्तार, अनुशासन और *'गांव गांव हर घर घर चलो'* अभियान , पर चर्चा हुई। आज की बैठक की अध्यक्षता दीपक पात्रे एवं बैठक का संचालन अनिल प्रबल ने की बैठक में रामकुमार गन्धर्व पार्टी की मजबूती व भाईचारा पर वक्तव्य दिए। मनभजन साहेब टंडन जिला सचिव ने भी पार्टी विस्तार पर अपनी बात रखी , मोहित यादव ,श्रीमती वीणा मारखण्डेय , घनश्याम कश्यप , गजेंद्र ओगरे आदि वरिष्ठ कार्यकर्ताओ ने पार्टी हित में अपनी बात रखें। और कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखने को मिला । बैठक प्रारम्भ राष्ट्रगान से शुरू हुई। अंतिम में बैठक की अध्यक्षता कर रहे दीपक पात्रे जिलाध्यक्ष ने स्वागत अभिनंदन के लिए सभी वरिष्ठ कार्यकर्ता, सक्रिय कार्यकर्ता एवम पूर्व पदाधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए अपनी नियुक्ति पर प्रदेश प्रभारी संजीव झा एवम कोमल हुपेंडी प्रदेशाध्यक्ष का धन्यवाद ज्ञापित किये और पार्टी ने जो भरोसा जताया है उन पर खरा उतरने और सबको साथ लेकर चलने की बात कही।बैठक में वरिष्ठ रामकुमार गन्धर्व पूर्व जिलाध्यक्ष पूर्व प्रत्याशी मुंगेली , मोहित यादव पूर्व जिलाध्यक्ष यूथ , विजयपाल सिंह ठाकुर पूर्व जिला उपाध्यक्ष चन्द्रकुमार कश्यप पूर्व जिला उपाध्यक्ष , गजेंद्र ओगरे पूर्व जिला संगठन मंत्री , घनश्याम कश्यप जी, कमलेश जायसवाल, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष, अनिल प्रबल सक्रिय कार्यकर्ता ,श्रीमती वीणा मार्कण्डेय , जनपद सदस्य, पूर्णा नंद साहू , पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष लोरमी, रितेश मिश्रा , पूर्व मीडिया प्रभारी, रामराज सिंह ठाकुर , रामकिंकर ठाकुर ,प्रकाश कश्यप, पुष्पराज ,रामलोचन साहू ,सिलऊ ,सुनील चतुर्वेदी सूरज , आशिक पात्रे , लक्ष्मीनारायण बंजारे , अरुण कश्यप , संदीप पटेल , प्रमोद भास्कर , सुरेंद्र बघेल घनश्याम कश्यप और जिले से बहुत संख्या में कार्यकर्ताओं की उपस्थिति थी। बैठक की जानकारी मोहित यादव पूर्व जिलाध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ जिला मुंगेली ने दी है।