Breaking Posts

6/trending/recent
Type Here to Get Search Results !

400 X 600

400 X 600
.

रविंद्र भारती में राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता संपन्न


आनंद गुप्ता संवाददाता

मुंगेली/ रविन्द्र भारती उच्च माध्यमिक विद्यालय मदनपुर  में  इस बार राज्य स्तरीय शतरंज टूर्नामेंट सम्पन्न हुआ। इसमें  कुल 76 प्लेयर भाग लिए थे, जिस प्रतियोगिता में प्रथम इनाम 5000 रुपये एवं ट्राफी कोरबा से रितेश यादव, द्वितीय इनाम 3000 एवं ट्राफी रायपुर से शुभम बसोन, तृतीय इनाम 2000 कवर्धा से सोनकर संतोष सोनकर, चतुर्थी ईनाम 1500 तखतपुर से राम कुमार ठाकुर और पांचवा इनाम 1000 देवी प्रसाद,  छठवा इनाम 300 अब्दुल अजीज, सातवां इनाम 300 अजय वैष्णव, आठवां इनाम 300 सपन कुमार नवा ईनाम 300 मोहम्मद सालिक नवाज, दसवां ईनाम 300 अमन तिवारी बेस्ट वोमन ज्योति बांधे, बेस्ट वेटरन ललित शर्मा, बेस्ट विकलांग रवींद्रनाथ कुलगुरू अंडर-17, पंकज पांडे अंडर फिफ्टीन प्रशांत ध्रुवंशी अंडर आयुष वैष्णव प्रतियोगिता का संचालन कर रहे थे लोकनाथ चंद्राकर बेमेतरा चेस क्लब ने बताया कि यह टूर्नामेंट है राहुल में संचालित हुआ जिसमें आयोजन समिति के संरक्षक के रूप में रविंद्र भारती उत्तर माध्यमिक विद्यालय मदनपुर के संचालक आकाश जी परिहार और विद्यालय के प्राचार्य मनोहर यादव साथ ही हरिकपुर सिंह भुवाल, देवेंद्र सिंह परिहार, उमाशंकर साहू, दीवान यादव, नीलमणी परिहार, सुनील परिहार,दादन सिंह श्रीनेत  और विशेष सहयोग में गुरुकुल चैस क्लब तखतपुर अध्यक्ष  दिनेश ठाकुर रामकुमार ठाकुर मुंगेली से विंटेज दास मानिकपुरी नवागढ़ से वीरेंद्र जायसवाल छिरहा से देवेंद्र सिंह चौहान कवर्धा से शिव शरण जी ठाकुर एवं मुख्य निर्णायक बिलासपुर से आलोट क्षेत्र एवं अमन तिवारी थे

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.