संबंधित अधिकारियों को नियमानुसार निराकरण के दिए निर्देशमुंगेली / जिला कलेक्टोरेट स्थित जनदर्शन कक्ष में आमजनों की समस्याओं, मांगों एवं शिकायतों को कलेक्टर राहुल देव ने गंभीरतापूर्वक सुनी और प्राप्त आवेदनों का नियमानुसार निराकरण के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिये। जनदर्शन में ग्राम पंचायत नवागांव चीनू के सरपंच ने नवीन गौठान की स्वीकृति दिलाने, ग्राम टिंगीपुर के ग्रामीणों ने सड़क बनवाने, शिवाजी वार्ड मुंगेली के कौशल राजेश ने शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाने, ग्राम किंगरियापारा के चैतराम डहरिया ने निराश्रित पेंशन दिलाने, ग्राम बिजराकापा खुर्द की सुनीता बर्मन ने विधवा पेंशन में नाम जोड़वाने, ग्राम धरमपुरा की प्रमिला यादव ने मनरेगा के अंतर्गत रोजगार उपलब्ध कराने सहित अन्य लोगों ने अपनी मांगों और समस्याओं को लेकर आवेदन सौंपे। इस दौरान कलेक्टर ने प्राप्त आवेदनों के नियमानुसार त्वरित निराकरण करने के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिये। उल्लेखनीय है कि शासन के मंशानुरूप आमजनों की समस्याओं के निराकरण के उद्देश्य से कलेक्टर देव द्वारा जिला कलेक्टोरेट में प्रत्येक मंगलवार को जनदर्शन कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। जनदर्शन कार्यक्रम में आज 84 आवेदकों ने अपनी शिकायतों, समस्याओं एवं मांगों से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर तीर्थराज अग्रवाल, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती नम्रता आनंद डोंगरे, संयुक्त कलेक्टर नवीन भगत, एसडीएम मुंगेली सुश्री आकांक्षा शिक्षा खलखो सहित संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद थे।