बजरंग अखाड़ा आंदोलन समिति अखाड़े के जमीन मुक्त कराने के संबंध में प्रशासन से आज चर्चा
BHARATWANI NEWSJanuary 17, 2023
0
मुंगेली/ नगर का बजरंग अखाड़ा को बजरंग अखाड़ा आंदोलन समिति व हिन्दू संगठन जमीन को बचाने काफी समय से संघर्षरत है इसी कड़ी में अखाड़े कि जमीन को कुछ जमीन दलालो ने कब्जा कर बेचने का प्रयास किया है अखाड़े कि जमीन को मुक्त कराने के लिए प्रयास निरंतर चल रहा है इसी विषय को आगे बढ़ते हुए सभी बजरंगी अखाड़ा मुक्त कराने के लिए प्रशासन से बात रखेगें उनके द्वारा आज मंगलवार स्थान शनि मंदिर पुराना बस स्टैंड के पास समय दोपहर 3 बजे पहुंचने अपील कि है।