आनंद गुप्ता
मुंगेली/ जिले के पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन सिंह ने जिले में हुए आपराधिक मामले जैसे लूट,चोरी, हत्या और ऑनलाइन ठगी जैसी घटना के आंकड़े मीडिया के समक्ष पेश किये इसी कड़ी में मुंगेली पुलिस अधीक्षक ने शहर में हुए वारदात और पुलिस की उपलब्धि के विषय में मीडिया को जानकरी दिए। इस वर्ष 12 माह में शहर में हुए लूट,चोरियां,हत्या और ऑनलाइन ठगी जैसी कुछ घटनाएं बढ़ी हैं
बता दें कि पिछले वर्ष की तुलना में जहां सूने मकान में और अन्य तरह की 111 चोरियां हुई थीं। वहीं इस साल 76 चोरियां हुई है। इस साल लूट की 3 घटना हुई है, जो पिछले साल की तुलना 35 कम हैं। इसी तरह हत्या की कोशिश की इस साल 10 घटनाएं हुई हैं। पिछले साल 13 हुई थी। पुलिस का दावा है कि उन्होंने इस साल चोरी में 53.45 और लूट में 99.70 प्रतिशत फीसदी माल बरामद किया है।
नशे के विरुद्ध मुंगेली पुलिस की कार्यवाही पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस वर्ष शराब को लेकर 1077 प्रकरण दर्ज 1106 लोगो के ऊपर अवैध शराब को लेकर कार्यवाही की गई वही गांजा को लेकर 18 प्रकरण दर्ज हुए जिसमे 23 लोगो के पर कार्यवाही हुई।और नशीली दवा के 1 प्रकरण दर्ज हुआ जिसमें 2 लोगो के ऊपर कार्यवाही हुआ पुलिस अधीक्षक का दावा है कि नशे का नेटवर्क तोड़ने में पुलिस सफल रहे है। पिछले वर्ष के अनुसार इस वर्ष ज्यादा नशे के केश में ज्यादा बढ़ोतरी देखा गया है ।
साइबर जागरुकता अभियान--
शहर में इस साल साइबर जागरुकता अभियान चलाया है। हजारों लोगों को जागरूक किया गया है।अभिव्यक्ति एप लांच होने के पश्चात जिले में ऐप के माध्यम से कुल 35 शिकायतें प्राप्त हुआ जिसमें 34 शिकायतों का निराकरण किया जा चुका है ।
ट्रैफिक पुलिस ने 6614 गाड़ियों से 2135600 वसूला-ट्रैफिक पुलिस की सख्ती लगातार जारी है। पिछले साल की तुलना में इस साल ज्यादा कार्रवाई की गई है। चौक-चौराहों पर गाड़ियों को रोककर कार्रवाई किया गया है और पिछले साल 4522 गाड़ियों से 1420600 वसूला गया था। पिछले वर्ष के तुलना में मुंगेली पुलिस का 2022 में जिले अच्छा योग दान रहा हर मोर्चे पर मुंगेली पुलिस सफल रहा है