मुंगेली / 13वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर 25 जनवरी को जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में दोपहर 12.30 बजे कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राहुल देव की अध्यक्षता में जिला स्तरीय मतदाता दिवस का आयोजन किया गया है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिला स्तरीय कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारी को पुरस्कृत किया जाएगा। वहीं कार्यक्रम में उपस्थित मतदाताओं एवं अधिकारी-कर्मचारियों को निष्पक्ष मतदान के लिए शपथ दिलाया जाएगा। साथ ही नए मतदाताओं को बैच लगाकर सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित थीम ‘‘नथिंग लाईक वोटिंग फाॅर स्योर’’ पर केन्द्रित कार्यक्रम का आयोजन होगा। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दोपहर 01 बजे ‘‘मैं भारत हूं’’ शीर्षक से एक गीत भी जारी किया जाएगा।