सेवा भारती मुंगेली के द्वारा एसएनजी महाविद्यालय में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया
December 02, 2022
0
मुंगेली/ विश्व एड्स दिवस पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन एस एन जी महाविद्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 18 विद्यार्थियो ने रक्तदान किया आयोजक राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई यूथ रेडक्रास सोसाइटी सेवा भारती मुंगेली एस एन जी महाविद्यालय जिला हॉस्पिटल मुंगेली जिसमें से जिला हॉस्पिटल डॉ के एस कवर मुकेश गौतम कमलेश जांगड़े रोहित ध्रुव सेवा भारती के कार्यकर्ता आकाश सोनी गजेंद्र साहू सुनील साहू खेमत साहू देवेंद्र तरुण करण गौरव विशाल मंदीप अजीत आशीष कुर्रे हर्ष सोनी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे