Breaking Posts

6/trending/recent
Type Here to Get Search Results !

400 X 600

400 X 600
.

विश्व एड्स दिवस पर जिला मुंगेली में विभिन्न कार्यक्रम संपन्न

 






मुंगेली/उप जेल मुंगेली में 140 कैदियों की HIV की स्क्रीनिंग की गई साथ ही उन्हें टीबी, कुष्ठ , हेपेटाइटिस,नेत्र रोग, एन सी डी,मानसिक स्वास्थ्य, तंबाकू नियंत्रण की भी जांच की गई। उपरोक्त कार्यक्रम में माननीय जिलाधीश  राहुल देव महोदय, एडिशनल कलेक्टर  तीर्थराज अग्रवाल, SDM सुश्री शिक्षा खलखो द्वारा शिविर का निरीक्षण कर कैदियों को चश्मा वितरित किया गया। उपरोक्त अवसर पर CMHO डॉ देवेन्द्र पैकरा, DPM  गिरीश कुर्रे व नोडल अधिकारी एड्स डॉ सुदेश कुमार रात्रे उपस्थित थे।जिसमे एड्स नियंत्रण विभाग के समस्त कर्मचारी,अहाना प्रोजेक्ट एवं वाई आर जी केयर बिलासपुर के स्टाफ के साथ जिला अस्पताल मुंगेली के मेंटल हेल्थ कार्यक्रम, टी बी, कुष्ठ,तंबाखू नियंत्रण कार्यक्रम, एन सी डी, नेत्र विभाग के स्टाफ ने कार्यक्रम को सफल बनाया।

अन्य कार्यक्रमो में डा. के एस कंवर के निर्देशन में 

SNG कॉलेज में रक्तदान शिविर कर 14 यूनिट ब्लड संग्रहण किया गया  और सिविल सर्जन डॉ एम के राय के द्वारा जानकारी दी गई।।शासकीय गर्ल्स कॉलेज में  काउंसलर दिलीप बसंत एवं अनिता शुक्ला , डा. एस पी सिदार (एम डी मेडिसिन) डा.संजय ओबेराय के द्वारा संगोष्ठी के माध्यम से एचआईवी एड्स, मानसिक स्वास्थ्य एवं गुप्त रोग के कारण - बचाव की जानकारी सवाल जवाब देते हुए,  पेंटिंग प्रतियोगिता भी आयोजित किया गया। विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लोरमी में संगोष्ठी आयोजित कर जानकारी दी गई।इसी तरह विश्व एड्स दिवस के अवसर पर CHC  पथरिया में एड्स जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें रानी अवन्ति बाई महाविद्यालय पथरिया  एवं हाई स्कूल पड़ियाइन के छात्र छात्राओं ने भाग लिया, जिसमे रंगोली निबंध एवं चित्रकला का कार्यक्रम कर प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया उक्त कार्यक्रम में CHC के परामर्शदाता परमेश्वर यादव  एम एल टी  अरविंद अग्रवाल एवं एस टी एस वीर सिंह मरावी साथ ही स्कूल एवं महाविद्यालय के स्टाफ उपस्थित रहे, ICTC परामर्शदाता परमेश्वर यादव एमएलटी अरविंद अग्रवाल ने HIV/AIDS के बारे में विस्तार से जानकारी दिया, और HIV संक्रिमत व्यक्तियों के साथ समानता के व्यवहार करने हेतु प्रेरित किया गया, एवं Hiv संक्रिमत लोगो को मिलने वाले कानूनी अधिकार के बारे में विस्तार से जानकारी देकर उक्त लोगो से समानता का व्यवहार करने हेतु जागरूक किया गया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.