आगर के मझधार मुंगेली/ जनसंख्या इस्थरीकरण पखवाड़ा के अंतर्गत जिला अस्पताल मुंगेली के द्वारा डा.देवेंद्र पैकरा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला मुंगेली तथा जिला कार्यक्रम प्रबंधक गिरीश कुर्रे के निर्देशन में डा.सोनाली मेश्राम ,कंसलटेंट के द्वारा सुखनंदन महाविद्यालय मुंगेली में विभिन्न जनजागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पोस्टर,रंगोली एवं स्लोगन प्रतियोगिता आयोजित कर परिवार नियोजन की महत्त्व को दर्शाते हुए छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम में काउंसलर दिलीप कुमार बसंत एवं अनिता शुक्ला ने उपस्थित युवाओं को परिवार नियोजन की आवश्कता एवम उसके साधन की चर्चा करते हुए एचआईवी एड्स,गुप्तरोग,शारीरिक स्वच्छता,मानसिक स्वास्थ्य देखभाल,किशोरावस्था में होने वाली समस्या और उसके सही समाधान के बारे में विस्तृत जानकारी सवाल जवाब के द्वारा दिया गया। कार्यक्रम में अहाना प्रोजेक्ट के कार्यक्रम अधिकारी कमल दुबे एवम सुरेंद्र लहरे जी ने गर्भवती महिलाओं के बेहतर स्वास्थ्य देखभाल के लिए शासन द्वारा चलाए जा रहे प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षा योजना की उपयोगिता पर अपना विचार प्रगट किया। अंत में रंगोली,पोस्टर व स्लोगन प्रतियोगिता के विजेताओं को प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सुखनंदन महाविद्यालय के प्राचार्य एवम स्टाफ उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन एवम आभार प्रदर्शन महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारा किया गया।
400 X 600
.