लोरमी/शासकीय उचित मूल्य की दुकान पीपरखूँटा लोरमी के अन्नपूर्णा महिला स्व सहायता समूह से संचालित समूह के खिलाफ कलेक्टर को लिखित शिकायत कर कार्यवाही करने की मांग की है। हितग्राहियों या राशनकार्ड धारियों द्वारा शिकायत किया गया है कि उनको माह अप्रैल मई 2022 का खाद्यान्न नहीं दिया गया है। जिसका जांच सहायक खाद्य अधिकारी हरिशरण क्षत्री एवं निरीक्षक संदीप पाण्डे के द्वारा किया गया साथ ही जांच के समय 46 राशनकार्ड धारियों के उपस्थिति में जांच किया गया। हितग्राहियों द्वारा अपने बयान में बताया कि समूह के अध्यक्ष श्रीमती कांति बाई कश्यप पति रमेश कश्यप, सचिव श्रीमती चंद्रकली कश्यप पति रामस्वरूप कश्यप एवं विक्रेता विनोद कश्यप, सुखनंदन कश्यप सब मिलकर हितग्राहियों के चांवल का गबन करना पाया गया।जिसका भौतिक सत्यापन खाद्य निरीक्षक संदीप पाण्डे एवं सहायक खाद्य अधिकारी हरिशरण क्षत्री द्वारा किया गया, जिसमें 24 क्विंटल से अधिक चांवल का स्टॉक कम पाया गया। जांच के समय उपस्थित कुल 57 प्राथमिकता राशन कार्ड धारियों को माह अप्रैल 2022 का कुल लगभग 8 क्विंटल अतिरिक्त चावल प्रदाय नहीं किया गया।सहायक खाद्य अधिकारी हरिशरण क्षत्री ने बताया कि हितग्राहियों की शिकायत पर जांच कर रिपोर्ट लोरमी एसडीएम पार्वती पटेल एवं जिला खाद्य अधिकारी को दे दी गई है। खाद्य अधिकारी हरिशरण क्षत्री द्वारा बताया गया कि अन्नपूर्णा महिला स्व सहायता समूह पीपरखूँटा के अध्यक्ष सचिव व विक्रेताओं के खिलाफ संबंधित थाना में FIR ( प्रथम सूचना रिपोर्ट) दर्ज कर करने हेतु कार्यवाही की जानी है।
कुछ हितग्राहियों के नाम - मेवा बाई/ जनक
कानि/ विश्वनाथ परमिला/ मालिक
चम्पा/ शिवकुमार सुखमनी/ राजेश
शिव बाई/ अनुज भूरी बाई/ राजकुमार
राजकुमारी/ कोमल सोनी/ पुसउ जैसे अनेकों लोग हैं।