मुंगेली/बुद्धि सब के पास होती हैं किन्तु विवेक सब के पास नहीं होता। भागवत प्राप्ति के मार्ग पर चलकर ही बुद्धि विवेक मे बदलती हैं। उक्त बातें कथा वाचक श्रीरामभद्राचार्य के शिष्य पंडित पूर्णनेंदु तिवारी ने मनोहरपुर मे राहुल महोबिया के निवास स्थान पर आयोजित श्रीमद भागवत कथा पुराण मे भगवान श्रीकृष्ण जन्म के प्रसंग पर कहीं। कथा मे श्रीकृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या मे परिवार के सदस्यों के अलावा धर्म प्रेमी ग्रामीण उपस्थित रहें। 25 दिसम्बर से प्रारंभ हुए इस भागवत कथा का विराम 1 जनवरी को सहस्त्र धारा एवं तुलसी वर्षा के साथ किया जायेगा। उक्तशय की जानकारी श्रीमद भागवत कथा मुख्य यजमान राहुल महोबिया ने दी।