मुंगेली / राष्ट्रीय क्रिकेट दिव्यांग खिलाड़ी किशन कुमार के चेहरे में उस वक्त खुशी देखने को मिली, जब कलेक्टर राहुल देव ने मात्र एक आवेदन में दिव्यांग खिलाड़ी को खेल सामग्री की किट प्रदान कर उनकी समस्या को दूर कर दिया। कलेक्टर ने आज जिला कलेक्टोरेट स्थित कलेक्टर कक्ष में उन्हें यह खेल सामग्री किट प्रदान किया और उनका उत्साहवर्धन किया। उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं भी दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कलेक्टर ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मंशानुरूप जिले में खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने और उनकी प्रतिभा को निखारने के लिए छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक खेल का भी आयोजन किया जा रहा है। उन्होनंे दिव्यांग खिलाड़ी श्री किशन कुमार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया। कलेक्टर के हाथों खेल सामग्री पाकर दिव्यांग खिलाड़ी किशन कुमार के चेहरे खिल उठे। उन्होंने खुशी-खुशी कलेक्टर और जिला प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित किया।
गौरतलब है कि दिव्यांग खिलाड़ी किशन कुमार ने कल 22 नवम्बर मंगलवार को आयोजित जनदर्शन में कलेक्टर के समक्ष आवेदन प्रस्तुत कर खेल सामग्री की मांग की थी और बताया था कि उनका चयन आगामी 27 नवम्बर से 03 दिसम्बर तक राजस्थान के उदयपुर में थर्ड नेशनल व्हीलचेयर क्रिकेट चैम्पियनशिप 2022 के लिए राज्य स्तरीय टीम में हुआ है। इसके पहले भी उन्होने राष्ट्रीय खेल में भाग ले चुका है। कलेक्टर ने संवेदनशीलता का परिचय देते हुए तत्काॅल खेल सामग्री उपलब्ध कराने हेतु जिला खेल अधिकारी को निर्देश दिये थे। इस अवसर पर अपर कलेक्टर तीर्थराज अग्रवाल, जिला पंचायत के मुख्यकार्य पालन अधिकारी डी.एस.राजपूत, संयुक्त कलेक्टर नवीन भगत और जिला खेल अधिकारी संजय पाल मौजूद थे।