भोपाल। मालवा निमाड़ के पूज्य संत सिंगाजी महाराज के समाधि स्थल पर कृषि मंत्री एवं किसान नेता कमल पटेल ने निशान चढ़ाया। कन्या पूजन एवं मां नर्मदा की पूजा अर्चना के उपरांत संत सिंगाजी महाराज एवं मां नर्मदा से प्रदेश की सुख समृद्धि खुशहाली के साथ किसानों के कल्याण की कामना की। इस दौरान कृषि मंत्री पटेल का फलों से तुलादान भी किया गया।*
*गौरतलब है कि संत सिंगाजी महाराज संत कबीर के समकालीन थे। संत सिंगाजी की समाधि खंडवा से 35 किलोमीटर दूर पीपल्या ग्राम मे बनी हुई है। जो कि अब मां नर्मदा की गोद में है। गवली समाज में जन्मे सिंगाजी एक साधारण व्यक्तित्व के धनी थे। परंतु मनरंग स्वामी के प्रवचन और उनके सानिध्य ने सिंगाजी का हृदय परिवर्तित कर दिया और वे धर्म की राह पर चल पड़े। मालवा निर्माण में अत्यंत प्रसिद्ध सिंगाजी महाराज ने अपने जीवन काल में गृहस्थ होकर भी निर्गुण उपासना की। सिंगाजी महाराज ने अपनी आलौकिक वाणी से तत्कालीन समाज में व्यापक परिवर्तन किए।*