जगदलपुर। सिन्धी पंचायत एवं बालाजी हॉस्पिटल रायपुर के तत्वावधान में दो दिवसीय नि:शुल्क हेल्थ कार्ड शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में पहुंचे लोगों को हेल्थ कार्ड बना कर दिया जा रहा है।
हेल्थ कार्ड धारक को बालाजी हॉस्पिटल में 50 प्रतिशत छूट मिलेगी। इस अवसर पर सिन्धी पंचायत एवं वीडीएस इन्फो के तत्वावधान में श्रमिक कार्ड भी बनाया जा रहा है। इसके अलावा पेंशन केवायसी कार्ड, आयुष्मान कार्ड, प्रधानमंत्री किसान ईकेवायसी भी किया जा रहा है।
सिन्धी समाज के अध्यक्ष उधाराम मूलचंदानी एवं मनीष मूलचंदानी ने बताया कि बालाजी हॉस्पिटल के प्रतिनिधि नम्रता सिंह की उपस्थिति में सिंधु भवन में दो दिवसीय शिविर आयोजित किया गया है।
शिविर में पहुंचे लोगों को बालाजी नि:शुल्क हेल्थ कार्ड बना कर दिया जा रहा है। सिंधू भवन में 27 नवम्बर को भी सुबह 10 बजे से शाम 04 बजे तक कार्ड बना कर दिया जा रहा है। इस कार्ड से बालाजी हॉस्पिटल रायपुर में इलाज के दौरान होने वाले खर्च में 50 प्रतिशत की छूट प्राप्त होगी।