Breaking Posts

6/trending/recent
Type Here to Get Search Results !

400 X 600

400 X 600
.

एटीआर क्षेत्र के ग्रामीणों को मूलभूत सुविधाएं समय पर उपलब्ध कराएं - कलेक्टर

 कलेक्टर ने ली जनपद पंचायत लोरमी में अधिकारियों, सरपंच व सचिवों की बैठक, दिए आवश्यक निर्देश

मुंगेली / कलेक्टर  राहुल देव ने आज जनपद पंचायत लोरमी के सभाकक्ष में अचानकमार टाईगर रिजर्व क्षेत्र (एटीआर) के ग्रामीणों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा, शिक्षा, पोषण आहार, राशन, सामाजिक पेंशन, शौचालय जैसे मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए अधिकारियों और अचानकमार क्षेत्र के सरपंच व सचिवों की संयुक्त बैठक ली और आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अचानकमार क्षेत्र के ग्रामीणजनों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए जिला प्रशासन द्वारा हर संभव प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि अचानकमार क्षेत्र के ग्रामीणों को सभी आवश्यक मूलभूत सुविधाएं समय पर उपलब्ध हो। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।

    कलेक्टर ने कहा कि समाचार पत्रों व अन्य माध्यमों से अचानकमार क्षेत्र में लोगों को जहरीले जीव जंतु जैसे सर्प काटे जाने की सूचना मिलती रहती है। इससे बचाव हेतु एंटीस्नैक वेनम इंजेक्शन जैसे अन्य सभी प्रकार की आवश्यक दवाईयां स्वास्थ्य केन्द्रों में उपलब्धता सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने अचानकमार क्षेत्र में एंबुलेंस की सेवाएं, स्वास्थ्य केंद्रों में 24 घंटे चिकित्सक एवं स्टाॅफ की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर को दिए। इस अवसर पर उन्होंने मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के तहत गंभीर व मध्यम कुपोषित बच्चों को अंडा वितरण, गर्भवती व एनीमिक बैगा महिलाओं को प्रतिदिन गरम भोजन वितरण की जानकारी ली और सीडीपीओ को अचानकमार क्षेत्र में पोषण आहार वितरण की मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। उन्होंने अचानकमार क्षेत्र के शतप्रतिशत ग्रामीणजनों का आयुष्मान भारत योजना के तहत आयुष्मान कार्ड बनाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने सरपंचों से कहा कि ऐसे ग्रामीण जिनके पास जाति प्रमाण पत्र बनवाने हेतु आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध नहीं है, उन्हें जाति प्रमाण पत्र जारी करने के लिए आगामी ग्रामसभा की बैठक में प्रस्ताव पारित करने के निर्देश दिए।
  बैठक में कलेक्टर  देव ने अचानकमार क्षेत्र के लोगो को कौशल विकास में प्रशिक्षण और उनके रोजगार एवं स्वरोजगार के संबंध में चर्चा की और उनके द्वारा तैयार किए गए उत्पादों को सी-मार्ट के माध्यम से विक्रय किए जाने हेतु आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने स्कूल एवं स्वास्थ्य केंद्रों की मरम्मत, जल जीवन मिशन के कार्य की प्रगति की भी जानकारी ली। उन्होंने अचानकमार क्षेत्र के लोगों के विस्थापन के संबंध में जानकारी लेते हुए कहा कि जिस गांव में विस्थापित किया जाना है, वहां के ग्रामीणों से एनओसी शीघ्र लिया जाए। इस अवसर पर वनमंडाधिकारी  सत्यदेव शर्मा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी  डी. एस. राजपूत, एसडीएम लोरमी श्रीमती पार्वती पटेल, अचानकमार उपक्षेत्र के सहायक संचालक  यदु, गनियारी के पब्लिक हेल्थ फिजीशियन डाॅ. गजानंद फुटके, तहसीलदार, नायब तहसीलदार सहित संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.