मुंगेली / विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस 12 अक्टूबर के अवसर पर मानसिक बीमारी से जुड़े कलंक को कम करने तथा मदद मांगने वाले व्यवहार और भावनात्मक कल्याण को बढ़ावा देने हेतु जिले के विकासखण्ड मुंगेली के ग्राम करही स्थित हायर सेकेण्डरी स्कूल में पैरालीगल वालिंटियर्स के द्वारा विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष अरविंद कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन में शिविर का आयोजन किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव मयंक सोनी ने बताया कि शिविर में छात्र, छात्राओं तथा आमलोगों को मानसिक स्वास्थ्य को सुदृढ़ बनाने और विधिक रूप से जागरूक करने हेतु विभिन्न कानूनी पहलुओं के साथ संविधान में प्रदत्त मौलिक अधिकारों व कर्तव्यों तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा प्रदत्त निःशुल्क विधि सहायता के बारे में जानकारी दी गई। इस अवसर पर बड़ी संख्या में छात्र, छात्राएं और ग्रामीणजन मौजूद थे।